भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्था और श्रद्घा का पर्व नवरात्रि शुक्रवार से शुरू गया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के तमाम मंदिरों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है और वे विशेष पूजा-अर्चना करने में लगे हैं।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुक्रवार की सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं की कतारें नजर आने लगी थीं। राजधानी के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता के मंदिर और माता के अन्य मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। इस मौके पर मां का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिरों में पहुंच रहे श्रद्घालु देवी की पूजा कर अपनी-अपनी मन्नतें मांग रहे हैं।
इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर और सागर में भी देवी मंदिरों में कलश स्थापना की गई है। अखंड ज्योतियां प्रज्वलित की जा रही हैं। सभी मंदिरों को सजाया गया है।