भोपाल, 16 अक्टूबर-मध्य प्रदेश में लगातार तीन वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ तहसीलदारों व उप जिलाधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर तबादले का निर्देश दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त आऱ परशुराम ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में कहा कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तत्परता से की जाए। मतदान के दिन नगर पालिका मुख्यालय के साथ ही आसपास की शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएं। इसी तरह पंचायत चुनाव के दौरान पूरे विकासखंड की शराब दुकानें बंद रहें। उन्होंने लोगों के लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश भी दिए।
परशुराम ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना निकाय मुख्यालय तथा पंचायत चुनाव की विकासखंड मुख्यालय पर होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र में ही होगी, लेकिन चंबल संभाग में यह मतगणना भी विकासखंड मुख्यालय पर होगी। उन्होंने बताया कि पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव चिन्ह अलग-अलग होने के साथ ही अलग रंग के भी होंगे।
परशुराम ने तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर के रिक्त पदों पर पद-स्थापना तथा तीन वर्ष से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण की बात भी कही।
बैठक में बताया गया कि डिप्टी एवं एडीशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण की कार्यवाही 31 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। पुलिस निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर का कोई भी अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थ न रहे।
निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के प्रयास तेज हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि चुनाव के दौरान हर थाने में दो क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मौजूद रहेंगी।