भोपाल, 25 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और आसमान बादलों से ढंका रहा। राज्य में सर्द हवाओं का चलना भी जारी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश और घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते दो दिनों की तरह रविवार सुबह भी कोहरा छाया रहा और रह रह कर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से राज्य में ठंड का असर बना हुआ है।
बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 9.1 मिलीमीटर और इंदौर में 30.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है, और कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं।
भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में, इंदौर का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस तथा जबलपुर का न्यूनतम 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री, ग्वालियर का 18.3 डिग्री तथा जबलपुर का अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।