भोपाल, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में महिलाओं में बढ़ रही असुरक्षा की भावना, बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई गुरुवार से रायसेन के उदयपुरा से न्याय यात्रा निकालने जा रही है।
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा उदयपुरा से शुरू होगी और शुक्रवार को यात्रा का समापन भोपाल में होगा।
उदयपुरा वह गांव है, जहां की प्रीति रघुवंशी ने आत्महत्या की थी। प्रीति से राज्य सरकार के मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरिजेश ने विवाह किया था। कुछ दिनों बाद गिरिजेश की दूसरी शादी की तैयारी चल रही थी, इससे दुखी होकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली। मंत्री की बहू होने के कारण मामले को दबा दिया गया और प्रीति को न्याय नहीं मिला। यह मुद्दा अब कांग्रेस उठा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, प्रत्येक वर्ग के साथ-साथ प्रीति रघुवंशी मामले को प्रतीक मानकर समूचे प्रदेश में महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए ‘न्याय यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया गया है।
प्रथम चरण की ‘न्याय यात्रा’ गुरुवार को अरुण यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस यात्रा का समापन छह अप्रैल को भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित आमसभा में होगा।