भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों ने गुरुवार को गहरा शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने एक बयान जारी कर कहा कि नैयर वरिष्ठ पत्रकार, राजनयिक और प्रखर विचारक थे। उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के दौरान निडरता से आवाज उठाई और अपने लेखन से पत्रकारिता को दिशा दी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जनसंपर्क मंत्री डॉ़ नरोत्तम मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नैयर एक लोकप्रिय स्तंभ लेखक थे। ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी लेखनी पाठकों को बहुत प्रभावित करती थी। नैयर दशकों तक सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले कलमकार बने रहे।
राज्य सरकार के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे संवेदनशील पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।