(खुसुर-फुसुर)– भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरे भारत के 28 नगरों में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.यह प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस द्वारा संसद सत्र नहीं चलने देने के कारण और नुक्सान जनता को बताने के लिए की गयी थी.मप्र में इसकी जिम्मेदारी भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता और राजनाथ सिंह के करीबी सुधांशु त्रिवेदी पर थी.ये महाशय सिद्धहस्त ज्योतिषी भी माने जाते हैं.
लेकिन नेतृत्व से एक चूक हो गयी ,सुधांशु त्रिवेदी पर आर्तिक अनियमितता का गंबीर आरोप मप्र में है.प्रेस कांफ्रेस में ये महाशय सत्ता की सफाई देते-देते स्वयं ही आरोपों में उलझ गए और सवालों से बच कर भागते नजर आये.
जबकि एक दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर इन दागी प्रवक्ता द्वारा प्रेस को संबोधित करने को लेकर प्रश्न उठने लगे थे लेकिन भाजपा से स्थानीय मीडिया अधिकारीयों ने सूचना संगठन को नहीं दी इसके चलते अगले दिन प्रेस संबोधन में भाजपा की किरकिरी हो गयी.