Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » भारत » मप्र : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय

मप्र : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय

भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई का नंदकुमार सिंह चौहान का दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनना और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय है, क्योंकि सभी पदों के लिए सोमवार को एक-एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र भरे है। निर्वाचन की आधिकारिक तौर पर घोषणा मंगलवार को होगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक रामदास अग्रवाल की मौजूदगी में संपन्न हुई। नामांकन पत्रों की जांच के बाद केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए तीन सेटों में केवल नंदकुमारसिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव किया गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीनो सेट सही पाए गए। सिर्फ चौहान ही प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्याशी है।

अग्रवाल ने आगे बताया कि राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों में अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के छह और 19 सामान्य वर्ग के प्रतिनिधि के चुनाव संपन्न हुए हैं। इनके लिए एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है, जो जांच के बाद सही पाया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा मंगलवार पांच जनवरी को प्रात: 11 बजे प्रदेश कार्यालय में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के तीन और सामान्य वर्ग से एक महिला राष्ट्रीय परिषद सदस्य की उम्मीदवार है। अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के डा़ॅ सत्यनारायण जटिया, वीरेंद्र कुमार, थावरचंद गहलोत, भागीरथ प्रसाद प्रत्याशी हैं। इसी तरह जनजाति के सदस्य के लिए अनुसुइया उइके, जयसिंह मरावी, फग्गनसिंह कुलस्ते, निर्मला भूरिया, गजेंद्रसिंह पटेल और ज्योति धुर्वे प्रत्याशी हैं।

रामदास अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद के लिए सामान्य वर्ग से सुषमा स्वराज, रघुनंदन शर्मा, जयप्रकाश पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, मोतीलाल तिवारी, विक्रम वर्मा, ओमप्रकाश सखलेचा, सुंदरलाल पटवा, कैलाश नारायण सारंग, अजय विश्नोई, धीरज पटैरिया, प्रहलाद पटेल, प्रभात झा, नरेंद्रसिंह तोमर, अनूप मिश्रा, शिवराजसिंह चौहान, कैलाश जोशी, रावेंद्र मिश्र और राकेश सिंह ने नामांकन भरा है।

भाजपा के प्रदेश दफ्तर में सोमवार की दोपहर गहमागहमी का नजारा था, क्योंकि प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। प्रदेशाध्यक्ष पद से निवृत्तमान होने वाले चौहान ने सोमवार को पार्टी के निर्देश पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा। नामांकन भरने की समयावधि में चौहान के अलावा किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा। लिहाजा, चौहान ही पार्टी के दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष होंगे।

नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हेाने के बाद नंदकुमारसिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि वैसे तो प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा मंगलवार को होगी, मगर सिर्फ उन्होंने ही नामांकन भरा था, लिहाजा वे अध्यक्ष होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि वे तो सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता हैं। राज्य सरकार की नीतियां हर तबके तक पहुंचाना उनका लक्ष्य होगा।

मप्र : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय Reviewed by on . भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई का नंदकुमार सिंह चौहान का दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनना और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई का नंदकुमार सिंह चौहान का दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनना और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का Rating:
scroll to top