भोपाल, 28 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक शनिवार की रात से कार सहित लापता हैं, वह घर पर एक पत्र छोड़ गए हैं, जिसमें पांच लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार, आमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अशोक नरवरे शनिवार रात से अपनी वैगनआर कार समेत लापता हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने सोमवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बोरदेही थाना प्रभारी अर्चना जाट ने संवाददाताओं को बताया कि डॉ. नरवरे शनिवार की रात से लापता है। वह अस्पताल परिसर में स्थित अपने शासकीय निवास में रहते थे, उनके घर की तलाश करने पर पत्र मिला है। इस पत्र में उन्होंने पांच लोगों के नाम लिखे हैं और उन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
डॉ. नरवरे अपना मोबाइल, पर्स तथा एटीएम कार्ड भी घर पर ही छोड़कर गए हैं। पुलिस द्वारा डॉ. नरवरे की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।