छिंदवाड़ा, 12 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव के बच्चों ने खुले में शौच बंद करा दिया है। बाल कमांडो ने सीटी बजा-बजाकर खुले में शौच जाने की लोगों की आदत को छुड़ा दिया है।
स्वच्छता अभियान की मुहिम को जिले के गांव-गांव तक पहुंचाने के प्रयास जोरों पर है। अमरवाडा विकासखंड का गांव है गाडरवाडा, यहां के कई लोग खुले में शौच जाने की आदत से बाज नहीं आ रहे थे। जब इस गांव में जिलाधिकारी महेशचंद्र चौधरी पहुंचे तो उन्हें भी इस बात का पता चला।
अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लोगों को अपने ही घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें इसके लिए सरकार द्वारा दी जा रही मदद के बारे में बतलाया। इसके लिए गांव वाले तैयार भी हो गए और घर-घर में शौचालय बन गए। इसके बावजूद खुले में शौच की आदत को स्थायी रूप से बंद करना चुनौती थी, गांव वालों ने मिलकर निगरानी प्रेरक दल और बाल कमांडो की टीम गठित की।
निगरानी प्रेरक दल जहां खुले में शौच की बुराइयों के बारे में लोगों को बताते हैं। वहीं बाल कमांडो की टीम खुले में शौच के लिए जाते देख सीटी बजाने लगती है। इसका असर हुआ और गांव वाले खुले में शौच जाने से कतराने लगे।