भोपाल, 31 मई – मध्य प्रदेश में लगभग एक साल से ज्यादा समय तक कांग्रेस से दूर रहने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रविवार को फिर कांग्रेस में लौट आए है। पिछले दिनों ही भाजपा ने गुड्डू को निष्कासित किया था। पूर्व सांसद गुड्डू ने रविवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पूर्व विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, रामनिवास रावत सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। गुड्डू के साथ उनके पुत्र अजित बोरासी भी थे। बोरासी ने पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और हार गए थे।
गुड्डू ने कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। गुड्डू ने सिंधिया पर एक बार फिर आरोप लगाए है।
गौरतलब है कि गुड्डू ने पिछले दिनों पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाए थे। उसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था, मगर उसका गुड्डू ने जवाब नहीं दिया तो पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। वहीं, गुड्डू का कहना था कि वे तो पहले ही भाजपा छोड़ चुके थे। गुड्डू लगभग एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे। रविवार को उनकी फिर कांग्रेस में वापसी हो गई।