भोपाल – मध्य प्रदेश में होने वाले नगरी निकाय चुनाव में इस बार उम्मीदवारों की संख्या उम्मीद से ज्यादा है. 18 जून को नामांकन का आखिरी दिन था. इस दिन दाखिल हुए नामों के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें 16 नगर निगम के लिए 195 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें पुरुषों की संख्या 108, महिलाओं की संख्या 86 और एक अन्य का नामांकन शामिल है. इसी तरीके से पार्षद पदों के लिए 33 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए हैं. पार्षद पद के लिए सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल हुए हैं. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए महिला उम्मीदवारों के 17637 नामांकन दाखिल हुए हैं, जबकि पांच अन्य लोगों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं.
सबसे ज्यादा नामांकन महापौर पद के लिए इंदौर में दाखिल हुए हैं. इंदौर नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल 22 नामांकन दाखिल हुए हैं, जबकि ग्वालियर में 12, सागर में 11, सतना-रीवा में 14, सिंगरौली में 15, जबलपुर में 17, छिंदवाड़ा में 13, भोपाल में 12, देवास में 5, खंडवा में 8, बुरहानपुर में 8, उज्जैन में 9 और रतलाम में 13 नामांकन दाखिल हुए हैं. प्रदेश में कुल दाखिल हुए नामांकन पर नजर डालें तो 16 नगर निगम में महापौर पद के लिए 195 नामांकन दाखिल हुए हैं. इसमें 108 पुरुष हैं और 86 महिलाएं हैं. इनके अलावा एक अन्य ने भी नामांकन दाखिल किया है.
जानकारी के मुताबिक, पार्षद पदों के लिए 33805 कुल नामांकन दाखिल हुए. इसमें 16163 पुरुष और 17637 महिलाएं हैं. प्रदेश में 347 नगरीय निकाय चुनाव होंगे. इनमें इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद शामिल हैं. बता दें, जमा नामांकन की जांच 20 जून को होगी. नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी. 22 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे.
प्रदेश में दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा. वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी. प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी. दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी.