टीकमगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर नदी में गिर गया। पानी में बिजली का करंट फैलने से वहां नहा रहे चार बच्चों की मौत हो गई। जिलाधिकारी केदारनाथ शर्मा ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने आईएएनएस से कहा कि जतारा थाना क्षेत्र के मछौरा गांव में उर नदी में रविवार को चार बच्चे नहा रहे थे, तभी आंधी आई। नदी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार तेज हवाओं के झोंकों से टूटकर गिर गया। तार के गिरते ही नदी के पानी में करंट फैल गया।
इस हादसे में चारों बच्चों- सुनील अहिरवार, बृजेंद्र अहिरवार, कौशल अहिरवार और दीपक अहिरवार की उसी वक्त मौत हो गई। इन बच्चों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। जिलाधिकारी केदार नाथ शर्मा ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।