भोपाल, 7 दिसंबर- मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान की रविवार सुबह नौ बजे से मतगणना जारी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 143 नगर निकाय की मतगणना शुरू हो गई है। इस चरण में एक नगर पालिका कटनी, 38 नगर पालिका परिषद और 104 नगर परिषद में मतगणना हो रही है। इस चरण में महापौर के सात, अध्यक्ष के 732 और पार्षद के 9,178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। दो दिसंबर को हुए मतदान में 76.6 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
पहले चरण के चुनाव के नतीजे चार दिसंबर को घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें भाजपा को बड़े स्तर पर सफलता मिली है।