खरगोन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चुनावों में जहां घोटालों को मुद्दा बनाया जाता है, वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में घोटाले के मामले में जेल में बंद एक युवक को सरपंच चुनाव में जीत मिली।
जिले के नाया पंचायत से भैया लाल पटेल ने जेल मे रहते हुए सरपंच पद का नामांकन भरा था। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंचायत सीट पर चार उम्मीदवार मैदान में थे। भैया लाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी जगदीश मंडलोई को 36 मतों से शिकस्त दी है। पंचायत में कुल 1200 मतदाता हैं, जिनमें से 415 ने भैया लाल को वोट दिया।
बडवाह जनपद पंचायत में बीते वर्ष वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था। जनपद के लिपिक ने अलग-अलग खातों में लाखों रुपये जमा किए थे। इनमें एक खाता भैया लाल का भी था। इस मामले में कई सरपंच व पंचायत सचिव जांच के दायरे में है। भैया लाल जेल में है और उन्हें जमानत नहीं मिली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।