Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र के सीहोर जिले में खनन माफिया धराया प्रशासन के चगुल में | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » मप्र के सीहोर जिले में खनन माफिया धराया प्रशासन के चगुल में

मप्र के सीहोर जिले में खनन माफिया धराया प्रशासन के चगुल में

August 6, 2015 9:21 am by: Category: प्रशासन Comments Off on मप्र के सीहोर जिले में खनन माफिया धराया प्रशासन के चगुल में A+ / A-

नितिन ठाकुर की रिपोर्ट r3
मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले में खनन माफियों के खिलाफ सबसे बडी कार्रवाई बुधनी नसरूल्लागज इछावर में राजस्व पुलिस एंव खनिज विभाग की सयुक्त कार्रवाई के दौरान 15 ट्रक डम्पर ट्राले अवैध परिवहन करते हुए पकडाए खनिज माफियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई बुधवार की सुबह नाके बंदी कर की गई यह सभी वाहन नसरूल्लागज के आसपास स्थित नर्मदाजी के तट से रेत लेकर आ रहे थे इनमें से कुछ बिना रायल्टी के तो कुछ ओवरलोडिग करते पाये गये प्रशासनिक कार्रवाई दिनभर चलती बताया जाता है कि यह सब पूरा ट्रक अपरेटर रसूखदार एंव राजनितिक सरंक्षण प्राप्त है इसी वजह से प्रशासन को दिन में कई बार अपनी कार्रवाई को आगे बडने में दिक्कत भी महसूस हुई।खबर लिखने तक प्रशासनिक कार्रवाई जारी थी दूसरी तरफ कुछ ट्रक अपरेटरों का कहना था कि यह कार्रवाई व्यक्तिगत दुष्यत के कारण की गई है जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे है उन पर प्रषासन कोई ध्यान नही दे रहे है और हमारे पास रायल्टी एंव क्षमता अनुसार रेत भारी होने के बावजूद हमारे खिलाफ कार्रवाई की गई जो अनुचित है आज हम दिनभर से इछावर के तहसील कार्यालय में परेषान हो रहे है और हजारो रूपए का आज हमें नुकसान हुआ जिसकी भारपाई कौन करेगा।
यह कहते है अधिकारी
पिछले कुछ दिनों से लगातार रेत खनन माफिया की षिकायते मिल रही थी और मीडिया ने भी इसे प्रमुखता से उठाया था इसी वजह से आज सयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें वाहनों के कागज चेक किये गये रेत भारने की क्षमता को मापा गया और रायल्टी को देखा गया अलग अलग दोषी पाये गये ट्रक आपरेटरों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है
अमरजीतसिहं पवारं एसडीएम इछावर

मप्र के सीहोर जिले में खनन माफिया धराया प्रशासन के चगुल में Reviewed by on . नितिन ठाकुर की रिपोर्ट  मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले में खनन माफियों के खिलाफ सबसे बडी कार्रवाई बुधनी नसरूल्लागज इछावर में राजस्व पुलिस एंव खनिज विभ नितिन ठाकुर की रिपोर्ट  मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले में खनन माफियों के खिलाफ सबसे बडी कार्रवाई बुधनी नसरूल्लागज इछावर में राजस्व पुलिस एंव खनिज विभ Rating: 0
scroll to top