भोपाल, 3 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान और उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला पांच दिन की अमेरिका यात्रा से शनिवार को लौट आए। वे अमेरिकी कंपनियों को भारत के इस राज्य में उद्योग लगाने का न्योता देने गए थे।
मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री 28 अगस्त से 2 सितंबर तक अमेरिका में रहे। वे शनिवार की दोपहर विमान से नई दिल्ली पहुंचे और वहां से दूसरे विमान से भोपाल पहुंचे। यहां स्टेट हेंगर पर कई मत्रियों के अलावा सांसद, निगम मंडलों के अध्यक्ष और भाजपा विधायकों ने स्वागत किया।
स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री चौहान का वित्तमंत्री जयंत मलैया, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिह, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिह पवैया, नर्मदा घाटी विकास एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लाल सिह आर्य, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री संजय पाठक, उद्यानिकी राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, महापौर आलोक शर्मा और सांसद आलोक संजर ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का स्वागत करने महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। महिलाओं ने माला और गुलदस्ता के साथ मुख्यमंत्री को कुछ ज्ञापन भी सौंपे।