भोपाल, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां मतदान 16 मई को और मतगणना 19 मई को होगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 अप्रैल को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। नामांकन-पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी तथा दो मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 21 मई तक पूरी कर ली जाएगी।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट विधायक सज्जन सिंह उईके के 19 मार्च को निधन हो जाने के कारण रिक्त है।