भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य के हर गांव को अगले पांच साल में स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा। स्मार्ट विलेज सुनियोजित ढंग से विकसित ग्राम होंगे। इसके लिए अगले एक माह में एकीकृत ग्राम विकास योजना बनाई जाएगी।
राजधानी भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में बुधवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में दिवंगत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म-दिवस 25 सितम्बर से गरीब कल्याण वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें गरीबों के लिये आजीविका, आवास सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबों का कल्याण किया जाएगा। इसके अलावा आगामी जुलाई माह से प्रदेश में पांचवीं कक्षा तक के सभी शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह-भोजन कार्यक्रम में सप्ताह में तीन बार दूध भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामों में जल स्त्रोतों की सफाई का अभियान चलाया जाए। ग्रामीण विकास की योजनाओं में निर्मित परिसम्पत्तियों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक वेस्टेज के रिसाइकल्स से निर्मित सड़कों की गुणवत्ता को देखते हुए इसे बढ़ावा दिया जाए, इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने मनरेगा की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना में मजदूरी का भुगतान समय से किया जाए। पंच परमेश्वर योजना के तहत प्रत्येक ग्राम के समन्वित विकास की योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। ग्रामों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करें।