भोपाल, 1 जून – मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित राज्यपाल का राजभवन सोमवार को कंटेनमेंट मुक्त हो गया। यहां के परिसर में रहने वाले 10 लोग पिछले दिनों कारोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका उपचार जारी है, वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र के अन्य सभी 10 परिवारों के समस्त सदस्यों को क्वारंटाइन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने सोमवार को बताया कि राजभवन परिसर के 395 व्यक्तियों की कोविड-19 जांच की गई है। पूर्व में पाए गए 10 पॉजिटिव मामलों के अलावा शेष सभी 385 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल के निवास क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का आवागमन नहीं होगा। राजभवन में प्रवेशद्वार और लालकोठी में प्रवेश के समय अलग-अलग थर्मो स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के थर्मो स्कैनिंग का विवरण संधारित किया जा रहा है। सभी संपर्क स्थानों पर सेनिटाइजेशन की अनिवार्यता है। प्रत्येक आगंतुक से सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के लक्षण नहीं होने होने का घोषणापत्र भी लिया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों को उसी क्षेत्र में ठहराने की व्यवस्था की गई है। सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाने के बाद स्वस्थ कर्मचारियों को ही इस क्षेत्र में ठहराया गया है।