(खुसुर-फुसुर)– मप्र में सत्ता के बदलाव के बाद कांग्रेसी नेताओं को लगा की उनके अच्छे दिन आएंगे लेकिन कुछ को छोड़कर बाकी अभी भी अच्छे दिनों की बाट जोह रहे हैं ,एक पूर्व केबिनेट मंत्री का दर्द सामने आया ,उन्होंने मुख्यमंत्री को किसी कार्य आवेदन तीन दफे दिया लेकिन काम नहीं हुआ ,चौथी दफे वही आवेदन देने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सहायक को पहले की तरह उसे पकड़ा दिया ,पूर्व मंत्री जी ने सहायक के हाथों से वह आवेदन लेते हुए कहा सीएम साहब यह काम अभी तक नहीं हुआ ,तीन दफे आवेदन दे चुका हूँ ,वे अचंभित तब रह गए जब मुख्यमंत्री बिना उनकी बातों का उत्तर दिए आगे निकल गए और कार्य खटाई में पड़ गया.मंत्री जी अपना दर्द बताते हुए सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में व्यस्त होते हुए बोले ,इसी में खो कर तनाव दूर कर लेता हूँ ,जमीनी हकीकत अलग है अखबारों में ही अच्छे दिन कांग्रेसियों के आये हैं ,जमीन पर नहीं।
ब्रेकिंग न्यूज़