भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश चुनाव समिति ने नाम तय कर लिए हैं और तय किए गए नाम केंद्रीय चुनाव समिति के अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिए हैं।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र और देवास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिए निर्मला भूरिया और देवास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए गायत्री राजे का नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति के अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे गए हैं।
निर्मला भूरिया झाबुआ से सांसद रहे दिलीप सिंह भूरिया की बेटी और गायत्री राजे देवास से विधायक रहे तुकोजीराव पवार की पत्नी हैं।