भोपाल – बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बरसात होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है। उधर गुरुवार को राजधानी में शाम ढलते ही झमाझम बरसात हुई। छह घंटे में 4.8 सेमी. बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दो मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात होने के आसार बन रहे हैं। शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार को जबलपुर,भोपाल,होशंगाबाद में अच्छी बरसात होने की संभावना है। शनिवार को सागर,उज्जैन,इंदौर में भी बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।