भोपाल- मप्र के लाट साहब लोग भाजपा सरकार से नाराज हो कर अप एक हो गए हैं .भाजपा मुख्यालय में अधिकारी राजेश राजौरा के व्याख्यान के बाद उठे हंगामे से अब एसोसिएशन हमलावर रूप में आ गया है.
शिवराज सिंह चौहान शासन में प्रमुख रूप से अधिकारीयों द्वारा सत्ता चलाने की खबरें पहले भी आती रही हैं लेकिन अब इस रूप में आने पर संगठन आहत हुआ है.कुछ विद्वान जनता के लिए बनाए कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन न होना अधिकारीयों पर लगाम न कस पाना मानता है.इस घटना से नेताओं और अधिकारीयों में खींचतान और बढ़ने की संभावना नजर आ रही है.
भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह और मंत्री विजय शाह का नाम तबादला आदेश में डालने पर पहले ही किरकिरी हो चुकी है.कुछ अधिकारीयों के हाथों में ही सत्ता का सञ्चालन होने से जनता तक कोई फायदा नहीं पहुँच रहा है.पहले भी दबे छुपे स्वर में यह बातें सामने आतीं थीं लेकिन अब पानी सर से गुजर चूका है.
कांग्रेस इस मुद्दे पर आज मंत्रालय में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपने जा रही है.