सतना:लद्दाख में बीते शनिवार को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई. जिसमें सतना जिले के वीर सपूत विवेक पांडे शहीद हो गए. वहीं गुरुवार की शाम शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
सतना जिले के करही कला निवासी विवेक पांडे (25) सात साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और वह सिपाही के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान लद्दाख में बीते शनिवार को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई, जिसमें विवेक पांडे घायल हो गए थे. हादसे में घायल विवेक को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी शहादत हो गई. गुरुवार की शाम शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
बता दें कि शहीद विवेक पांडे के परिवार में मां, पिता, बड़े भाई हैं. पिता राम लखन पांडे कर्नाटक में पुजारी का काम करते हैं, जबकि उनके बड़े भाई आशीष पांडे गांव में ही खेती-बाड़ी का काम देखते हैं. इधर, शहीद विवेक का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर शाम गांव पहुंचने का अनुमान है. जहां शनिवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.