विदिशा-मध्य प्रदेश में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेशभर के किसान भाजपा सरकार से चुनावी मैनिफेस्टो में किए वादे के अनुरूप MSP लागू करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को विदिशा में भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर विवेकानंद चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
विदिशा में बड़ी संख्या में किसान मंगलवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसान संघ की प्रमुख मांग भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपए प्रति क्विंटल करने की है। साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में केसीसी जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर स्थायी रूप से 31 मई तक करने की मांग की गई है।