भोपाल-आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम अशोका गार्डन क्षेत्र मेंं हाथ ठेला लेकर निकले। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कन्या पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी के लिए एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर समेत बड़ी़ संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज फूलों से सजा हाथ ठेला लेकर खिलौना एकत्र करने के लिए सड़क पर निकले। लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का समर्थन करते हुए अपनी ओर से भरपूर सहयोग दिया। घर की छतों पर बालकनी से महिलाओं और भांजे-भांजियों ने अपने दुलारे ‘मामा’ पर पुष्प बरसाए। महिलाओं ने बालकनी से टोकरी में भरकर रस्सी के सहारे खिलौने नीचे मुख्यमंत्री के हाथ ठेले पर भेजे। इस अभियान के तहत लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने, स्कूल बैग, टीवी और जरूरत के सभी सामान भेंट किए। लोगों ने दस ट्रक से अधिक सामग्री आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए दान कीं। पांच से सात लाख रुपये कार्पोरेट हाउस ने दान किए। 10-10 आंगनबाड़ी गोद लीं। वे भवनों की मरम्मत भी करेंगे और पोषण आहार की व्यवस्था भी कराएंगे।