Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र:बीटिंग द रिट्रीट के साथ सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

मप्र:बीटिंग द रिट्रीट के साथ सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

January 29, 2022 9:38 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र:बीटिंग द रिट्रीट के साथ सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह A+ / A-

  भोपाल : देशभक्ति सांग फ्यूजन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के समिश्रण से मीठी-मीठी धुनों की बारिश, देश प्रेम की हिलोरें पैदा करती राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीतों की रोमांचक धुनें और सुर-ताल के साथ कदम से कदम मिलाते पुलिस बैंड ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में शनिवार की शाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ”बीटिंग द रिट्रीट” सेरेमनी आयोजित हुई। इसी के साथ इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ। ”बीटिंग द रिट्रीट” सेरेमनी की समापन बेला में सम्पूर्ण स्टेडियम सतरंगी रोशनी में सराबोर हो गया। इसी बीच बहुरंगी आतिशबाजी से जमीन से लेकर आसमान तक सुहाने रंग बिखर गये।

बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम की शुरूआत राज्यपाल श्री पटेल को सम्मान प्रकट करने के साथ हुई। इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड, मास्ड बैंड, पाइप बैंड और आर्मी बैंड ने सामूहिक वादन की मनोहारी प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों के बीच आकर्षक मार्च पास्ट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा देशभक्ति, फिल्मी, भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय राग और पाश्चात्य क्लासिकल संगीत की मनोहारी धुनें निकाली गईं। इसी कड़ी में हिन्दी फिल्मों के गीतों की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति दी गईं। इसके बाद सभी बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार सामूहिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। निरीक्षक श्री सुनील कटारे के नेतृत्व में पुलिस ब्रास बैण्ड की संगीतमयी प्रस्तुतियाँ हुईं। अंत में बैण्ड ने ”सारे जहाँ से अच्छा” की धुन पर मार्चपास्ट किया। समापन राष्ट्रगान एवं आकर्षक आतिशबाजी के साथ हुआ।

 

मप्र:बीटिंग द रिट्रीट के साथ सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह Reviewed by on .   भोपाल : देशभक्ति सांग फ्यूजन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के समिश्रण से मीठी-मीठी धुनों की बारिश, देश प्रेम की हिलोरें पैदा करती राष्ट्रभक्त   भोपाल : देशभक्ति सांग फ्यूजन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के समिश्रण से मीठी-मीठी धुनों की बारिश, देश प्रेम की हिलोरें पैदा करती राष्ट्रभक्त Rating: 0
scroll to top