नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्विटर इंडिया ने सोमवार को नेटवर्क18 डिजिटल के पूर्व-मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष महेश्वरी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्विटर इंडिया ने सोमवार को नेटवर्क18 डिजिटल के पूर्व-मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष महेश्वरी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “महेश्वरी ट्विटर के एशिया प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक माया हरी को रिपोर्ट करेंगे। वे देश में ट्विटर के यूजर्स और राजस्व की वृद्धि दर को बढ़ाने का काम करेंगे।”
कंपनी ने बताया कि उनका कार्यालय दिल्ली में होगा और वे 29 अप्रैल से ट्विटर की दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू टीम की अगुवाई करेंगे।
हरि ने कहा, “भारत हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और हमारा उद्देश्य सार्वजनिक चर्चा को मंच उपलब्ध कराना है। हम इस समय भारत में अपने कारोबार को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मनीष के साथ जुड़कर रोमांचित हैं।”
नेटवर्क18 से पहले महेश्वरी ने फ्लिपकार्ट, टेक्स्टवेब, इन्टूइट, मैकिंसे और पीएंडजी में विभिन्न पदों पर काम किया है।
महेश्वरी ने कहा, “ट्विटर इंडिया देश में सकल प्रभाव डाल सकता है, और हमारे वैश्विक प्लेटफार्म पर भारत के प्रभाव को लेकर मैं काफी आशावादी हूं। “