नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मध्य प्रदेश (कमलनाथ), राजस्थान (अशोक गहलोत), पुडुचेरी (वी. नारायणसामी), कर्नाटक (एच. डी. कुमारस्वामी) और छत्तीसगढ़ (भूपेश बघेल) के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, “उन्होंने आज की बैठक में कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों के उठाए जाने वाले प्रस्तावित एजेंडे और मुद्दों पर चर्चा की।”
पार्टी नेताओं ने कहा कि मनमोहन सिंह ने वन अधिनियम में संशोधन के बारे में भी चर्चा की, ताकि आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कृषि में सुधार और नदियों के कायाकल्प के लिए जरूरी कार्रवाई करने पर जोर दिया। इस समूह ने इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों या आदिवासियों के क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के अलावा अन्य निवेश लाने के लिए आवश्यक नीति पर चर्चा की।
नीति अयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।