भोपाल, 12 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बूंदाबांदी के कारण राज्य में शुक्रवार सुबह कुछ राहत भरी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश तथा ओले पड़ने के आसार जताए हैं।
राज्य में कई हिस्सों में मौसम सुहावना बना हुआ है। धूप की तल्खी कुछ कम हुई है, लेकिन उमस बनी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान छिंदवाडा, खंडवा, आगर, उज्जैन आदि जगहों पर तेज बारिश हुई। सागर, जबलपुर, होशंगाबाद तथा भोपाल संभागों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। इस वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान लगभग सभी संभागों में बौछारें और दमोह, छतरपुर, रीवा व सीधी में ओले पड़ने के आसार हैं।
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री, इंदौर में 23.4 डिग्री, ग्वालियर में 25.4 डिग्री और जबलपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री, इंदौर में 32 डिग्री, ग्वालियर में 41.6 डिग्री और जबलपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।