भोपाल, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा और धूप चटख रही। उमस एवं गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में बीते दो दिनों में कई जगहों पर बारिश होने से पारा कुछ कम हुआ था, लेकिन मंगलवार सुबह मौसम के तेवर फिर से तल्ख हो गए। लोग सुबह से ही उमस से परेशान दिखे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, दतिया, मंदसौर, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट एवं मंडला आदि जगहों पर हल्की बारिश पड़ने का अनुमान जताया है।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर में 19.7 डिग्री, ग्वालियर में 27.7 डिग्री और जबलपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, इंदौर में 30.7 डिग्री, ग्वालियर में 37 डिग्री और जबलपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।