भोपाल, 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार सुबह मौसम गर्म रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है। मंगलवार सुबह आसमान एकदम साफ रहा और धूप चटख रही। बीते 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ीं, लेकिन अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों के अलावा शिवपुरी, दतिया, नीमच, रतलाम, मंदसौर आदि में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री, इंदौर में 19 डिग्री, ग्वालियर में 16.5 डिग्री और जबलपुर में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, एक दिन पहले सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, इंदौर में 37.2 डिग्री, ग्वालियर में 35.7 डिग्री और जबलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।