भोपाल, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह बदली रही। हवाएं अपेक्षाकृत कुछ राहत भरी रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।
पिछले चार दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली है। उमस कम हो गई है। हवाएं राहत देने वाली हैं। बीते 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में सामान्य, तो कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह क्रम अगले 24 घंटों के दौरान भी बना रहेगा।
राज्य में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, इंदौर में 22 डिग्री, ग्वालियर में 27 डिग्री और जबलपुर में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री, इंदौर में 25.9 डिग्री, ग्वालियर में 34.8 डिग्री और जबलपुर 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।