भोपाल, 11 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे राज्य में गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं। हवा में नमी है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।
राज्य में गुरुवार को मौसम अन्य दिनों की तुलना में सुहावना है। आसमान में बादलों का डेरा होने से धूप का असर कुछ कम है। बुधवार शाम को राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है।
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, इंदौर में 20.6 डिग्री, ग्वालियर में 28.6 डिग्री और जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, इंदौर में 37.5 डिग्री, ग्वालियर में 42.4 डिग्री और जबलपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।