Weather News Today: दिल्ली, नोएडा और मध्य प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में जहां बुधवार को हल्के बादल छाए रहे वहीं मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा और आने वाले सप्ताह में बारिश हो सकती है. भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में आज हल्की से माध्यम बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में अगले छह से सात दिन तक लू चलने के आसार भी नहीं है.दिल्ली में अगले सात दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान के गिरकर कम से कम 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना है.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.