भोपाल-मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनाव बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 16 में सात सीटें बीजेपी ने गवां दी हैं. वहीं, कांग्रेस को पांच सीटों का फायदा हुआ है. कई ऐसी जगहें हैं जहाँ कांग्रेस ने पहली बार जीत दर्ज की है. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र माना जाने वाला ग्वालियर भी शामिल है. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र मुरैना में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इसके अलावा जबलपुर, रीवा, छिन्दवाड़ा में भी कांग्रेस को जीत मिली है. एक सीट पर आम आदमी पार्टी जीती है, जबकि एक पर निर्दलीय को जीत मिली है. इन चुनाव परिणामों के बीच कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है. कांग्रेस के पास अभी तक नगर निगम की एक भी सीट नहीं थी. मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने परिणामों को ‘‘उत्साहजनक’’ बताया.
मुरैना में महापौर पद पर कांग्रेस की शारदा सोलंकी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की मीना मुकेश जाटव को 14,631 मतों के अंतर से पराजित किया. यह नगर निगम मुरैना लोकसभा सीट का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करते हैं.