मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज छिटपुट घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और 65 से 70 प्रतिशत के बीच मतदान होने का अनुमान है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
प्रदेश की 230 में से 227 सीटों पर आज सुबह आठ बजे और नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की लांजी, बैहर एवं परसवाड़ा सीटों पर 70 प्रतिशत के आसपास मतदान की खबर है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों के अभाव में लगभग 11 मतदान केन्द्रों पर चुनाव बहिष्कार के मामले सामने आए हैं।