निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर मंगलवार 15 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. निर्वाचन आयोग ने 10 अप्रैल को यहां हुए मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया.
शहडोल सहित राज्य के नौ संसंदीय क्षेत्रों में 10 अप्रैल को मतदान हुआ था. राजनीतिक दलों ने मतदान में गड़बड़ी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस शिकायत के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से तीन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
इस संसदीय क्षेत्र के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र देवडंडी, खोदरगवा और देवगवनकला में 15 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा. ये तीनों मतदान केंद्र उमरिया जिले में हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, तीनों मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.