Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मध्य प्रदेश:आसमानी बिजली गिरने से16 लोगों की मौत | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मध्य प्रदेश:आसमानी बिजली गिरने से16 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश:आसमानी बिजली गिरने से16 लोगों की मौत

July 10, 2022 11:01 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मध्य प्रदेश:आसमानी बिजली गिरने से16 लोगों की मौत A+ / A-

इंदौर-मध्य प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने की खबरें अलग-अलग जगहों से पिछले तीन दिनों से आ रही हैं। इस आपदा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शिवपुरी में बिजली गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुक्रवार को श्योपुर जिले के वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक कॉलेज के छह छात्र भी बिजली गिरने की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

भिंड में भी सुकंद गांव की दो महिलाएं, जिनकी पहचान रामकली (70) और ज्ञानोदेवी (40) के रूप में हुई, उनकी भी बिजली गिरने से मौत हो गई।

छतरपुर में महराजगंज गांव में खेत में काम करने के दौरान एक मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। अमरवां गांव में ऐसे ही हालात में एक और 50 वर्षीय महिला किसान की मौत हो गई।

अन्य घटनाओं में शिवपुरी के एक 35 वर्षीय व्यक्ति और ग्वालियर में 30 और 40 साल के दो युवकों की भी इसी कारण मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी जारी की है।

भोपाल में आईएमडी वैज्ञानिक वेदप्रकाश शर्मा ने कहा, “जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं।”

आईएमडी ने शनिवार दोपहर के दौरान श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, भिंड, रतलाम, धोलावाड़, शाजापुर सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।

मध्य प्रदेश:आसमानी बिजली गिरने से16 लोगों की मौत Reviewed by on . इंदौर-मध्य प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने की खबरें अलग-अलग जगहों से पिछले तीन दिनों से आ रही हैं। इस आपदा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शिवप इंदौर-मध्य प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने की खबरें अलग-अलग जगहों से पिछले तीन दिनों से आ रही हैं। इस आपदा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शिवप Rating: 0
scroll to top