अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने गुरुवार को बताया कि मध्य-पूर्व की विमानन कंपनियां मासिक वृद्धि के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर अफ्रीका (12.7 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर एशिया (11.2 प्रतिशत) है।
आईएटीए की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक रूप से फरवरी में यात्रियों की संख्या 9.1 प्रतिशत बढ़ी है। दुनियाभर में एयरलाइंस की कुल क्षमता 9.9 प्रतिशत बढ़ी है।
आईएटीए महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक टोनी टाइलर ने कहा, “2016 के शुरुआती दो महीनों में यात्री विमानों की मांग मजबूत रही है।”