काहिरा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। जापान आतंकवाद से मुकाबले तथा अधोसंरचना के विकास के लिए मध्य-पूर्व के देशों को 2.5 अरब डॉलर की सहायता देगा।
एक आधिकारिक यात्रा पर मिस्र पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आतंकवाद से जूझ रहे मध्य-पूर्व के देशों के लिए इस मदद की घोषणा की।
आबे ने कहा, “यदि आतंकवाद मध्य पूर्व में पांव पसारता है, तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि टोक्यो इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लड़ रहे देशों के लिए गैर सैन्य सहायता के प्रस्ताव के साथ तैयार है। इस उद्देश्य के तहत जापान ने कम से कम 20 करोड़ डॉलर के आवंटन की योजना बनाई है।
आबे जॉर्डन, इजरायल तथा फिलिस्तीन सहित मध्य-पूर्व देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह इन देशों के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।