भोपाल-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम चौहान ने पीएम को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के विस्तार योजना के कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें पहले चरण के लोकार्पण करने के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण भी दिया।
एमपी सरकार मंदिर के विस्तारीकरण पर कुल 714 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। इनमें 421 करोड़ रुपये राज्य सरकार और 271 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 21 करोड़ रुपये मंदिर समिति खर्च कर रही है। कुछ दिनों पहले ही सीएम शिवराज ने मंदिर के विस्तारीकरण के कामों की समीक्षा की थी। इस बाद ही सीएम ने कहा था कि वे पीएम मोदी को लोकार्पण के लिए आग्रह करेंगे।