नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की।
कम्पनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक एक लीटर पैक की कीमत एक रुपये बढ़ा दी गई है जबकि आधा लीटर पैक की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है।
टोकन मिल्क के नाम से मशहूर बल्क वेंडेड मिल्क (बीवीएम) की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं गई है।
दिल्ली-एनसीआर में कम्पनी ने मार्च 2017 के बाद पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाई हैं।
मदर डेयरी से कुछ दिन पहले ही इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी अमूल ने भी पॉली पैक दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी।