चेन्नई, 16 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में मतदान के दिन सोमवार को कर्मचारियों को काम पर आने को मजबूर करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ 275 शिकायतें मिलीं। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आईटी कंपनियां, दुकानें, होटल और अन्य शामिल हैं।
श्रम विभाग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “अधिकांश शिकायतें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, दुकानों और होटलों के खिलाफ थीं।”
उन्होंने कहा कि कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई के लिए उसे क्षेत्र विशेष के संबद्ध अधिकारी के पास प्रेषित कर दिया जाता है।
अधिकारी ने कहा कि कुछ सॉफ्टवेयर कंपनियों ने रात्रि पाली में काम करने के लिए अपने कर्मचारियों पर दबाव डाला था।
अधिकारी ने कहा, “अधिकांश कर्मचारी वोट डालने के लिए अपने पैतृक स्थान पर चले गए हैं। उनके लिए शाम को लौटना और रात की पाली में करना संभव नहीं है। चिकित्सा व्यापार प्रक्रिया से जुड़ी एक आउटसोर्सिग कंपनी के खिलाफ इस तरह की एक शिकायत मिली थी।”
अधिकारी के अनुसार, पहले के चुनावों के विपरीत इस बार आईटी कंपनियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “हमने आईटी कंपनियों और उद्योग संघों से कई बार मुलाकात की और उन्हें वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया और उनका सहयोग मांगा।”
पिछली बार कंपनियों ने सरकार के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया था। कंपनियों ने सामने का द्वार बंद कर कर्मचारियों को पीछे के द्वार से प्रवेश करने के लिए बाध्य किया था।
सरकार ने तमिलनाडु में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए मतदान के दिन सवैतनिक छुट्टी का आदेश दिया था, ताकि कर्मचारी मतदन कर सकें।