नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव के लिए सिर्फ 10 दिन बचे हैं, इसी के मद्देनजर गरुवार को दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने मतदाताओं से जुड़ने के लिए मेट्रों में यात्रा की।
उन्होंने टैगोर गार्डन स्टेशन से रमेश नगर स्टेशन तक का सफर तय किया।
अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने सुबह कार्यालय जाने के समय भीड़ से खचाखच भरी मेट्रो में मतदाताओं से बात की और उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की।
वर्मा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जन-समर्थक योजनाओं पर भी चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जैश प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर अपनी कूटनीतिक जीत पर प्रकाश डाला।
नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी मतदाताओं से बातचीत करने के लिए दोपहर को एम्स स्टेशन से पटेल नगर स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा करेंगी।
दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है।