दक्षिणी कोरिया की “हुंडई मोटर” कंपनी के मज़दूरों द्वारा ओवरटाइम के विरुद्ध की गई हड़ताल के कारण इस कंपनी को 13 करोड़ से अधिक डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।
यह ख़बर समाचार एजेंसी योनहाप ने दी है। शनिवार को दक्षिण कोरिया के उल्सान नगर में स्थित “हुंडई मोटर” के कारखाने के मज़दूरों द्वारा की गई हड़ताल के परिणामस्वरूप यह कंपनी 7104 कारों का निर्माण करने की अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सकी। 46 हज़ार मज़दूरों की यूनियन और “हुंडई मोटर” कंपनी के मालिकों के प्रतिनिधियों के बीच वेतन में बढ़ौतरी करने के सवाल पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।