टोक्यो, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह के अंत में वॉल स्ट्रीट की ठोस बढ़त के बाद जापान के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 250.13 अंकों यानी 1.14 फीसदी की मजबूती के साथ 22,120.69 पर रहा।
टोक्यो, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह के अंत में वॉल स्ट्रीट की ठोस बढ़त के बाद जापान के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 250.13 अंकों यानी 1.14 फीसदी की मजबूती के साथ 22,120.69 पर रहा।
टॉपिक्स सूचकांक 24.09 अंकों यानी 1.50 फीसदी की मजबूती के साथ 1,629.49 पर रहा।
सुबह शुरुआती कारोबार में बैंक, अलौह धातु और खनन से जुड़े शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई।