नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखी टिप्पणी की है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सपा को चार से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी और इन्हीं चार सीटों के साथ सपा का अंत होगा।
इससे पहले भी उन्होंने मुलायम सिंह यादव को गुंडा और लुटेरा करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद भी प्रकट किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर फिर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वालों को कभी समाजवादी नहीं कहा जा सकता। वहीं, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति विधानसभा चुनाव में अपने बेटे की जमानत नहीं बचा पाया, वह राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने की बातें कर रहा है।
गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अपने गृह जनपद बाराबंकी की दरियाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे।
इस बीच, कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच जारी जुबानी जंग के बीच मुलायम ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वह अभी सरकार से समर्थन वापस लेने नहीं जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैंने बुरे दिनों में सरकार नहीं बचाई होती, तो यूपीए सत्ता में नहीं रह पाती।
मुलायम ने कहा कि कांग्रेस डर दिखाकर समर्थन हासिल करती है, लेकिन मैं सांप्रदायिक शक्तियों को केंद्र की सत्ता से बाहर रखने के लिए ही कांग्रेस को समथर्न दे रहा हूं। वहीं लोकसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तीसरी ताकत की केंद्र में सरकार बनेगी। मुलायम ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन बिना समाजवादी पार्टी के केंद्र की सरकार नहीं बन सकेगी।