कोलकाता, 1 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने मंत्रियों से मुलाकात जवाबदेही से संबंधित थी और इसका मंत्रिमंडल के विस्तार से कोई लेना-देना नहीं था।
कोलकाता, 1 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने मंत्रियों से मुलाकात जवाबदेही से संबंधित थी और इसका मंत्रिमंडल के विस्तार से कोई लेना-देना नहीं था।
जावड़ेकर ने यहां कहा, “गुरुवार को जो हमने हासिल किया, वह वाकई में जवाबदेही का एक मामला था, क्योंकि मोदी जवाबदेही में रुचि लेते हैं।”
मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से मुलाकात की थी और विभिन्न मंत्रालयों की परियोजनाओं और कार्यो की समीक्षा की।
जावड़ेकर ने कहा, “मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक जवाबदेह सरकार है, इसलिए सभी मंत्री महीने में एक बार बैठते हैं। हम पिछले तीन वर्षो में घोषित बजट के अनुसार कार्य की प्रगति का जायजा लेते हैं। वह कल (गुरुवार) को हुआ और इसका फेरबदल से कोई संबंध नहीं है।”