ज्यूरिख, 29 मई (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने फीफा के 65वें अधिवेशन से ठीक पहले कहा कि संगठन में किसी तरह के भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं हो सकती और संगठन में विश्वास को फिर से कायम किया जाएगा।
फीफा के शुक्रवार को होने वाले अधिवेशन में अगले अध्यक्ष के लिए चुनाव होने वाला है।
ब्लाटर ने अधिवेशन से ठीक पहले कहा कि फीफा के सामने अभूतपूर्व संकट का समय है और “एक दिन पहले घटी घटनाओं का फुटबाल और फीफा के आगामी अधिवेशन पर दीर्घकालिक प्रभाव होगा।”
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक ब्लाटर ने कहा, “इस घटना ने फुटबाल को शर्मिदा किया है और हम सभी से बदलाव की मांग की है। हम फीफा की छवि को और धूमिल नहीं होने दे सकते।”
गौरतलब है कि बुधवार को दो भिन्न मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के कई पूर्व एवं मौजूदा अधिकारियों को स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्लाटर ने जोर देकर कहा कि इस समस्या का समाधान निकालना उनकी जिम्मेदारी है और उनके खिलाफ किसी तरह के आरोप नहीं हैं। ब्लाटर ने हालांकि चारों ओर से उठ रही अपने इस्तीफे की मांगों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
ब्लाटर ने अमेरिकी न्याय विभाग की जांच के आधार पर स्विस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए सात फीफा अधिकारियों के मामले में जांचकर्ताओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
ब्लाटर ने कहा, “मुझे पता है कि कई लोग मुझे ही इन सबका जिम्मेदार मान रहे हैं। मैं एक ही समय में कई लोगों पर नजर नहीं रख सकता।”
ब्लाटर 1998 से ही फीफा के अध्यक्ष हैं और लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में हैं।